एक तो नीतू मां के जाने के गम से उबर नहीं पाई है ऊपर से डर के चलते वह एक स्वाभाविक जिंदगी भी नहीं जी पा रही है। शकील के डर से उसने कॉलेज-ट्यूशन जाना छोड़ दिया है। वह पहाड़ी पर एक पुलिस शिविर की मांग कर रही है।
पीरपैंती। बिहार के भागलपुर में स्थित पीरपैंती के अजगरा पहाड़ी के पास बीते 3 दिसंबर को जिस शकील ने छोटी दिलौरी की नीलम देवी की हत्या की थी उसका बासा आज भी पहाड़ी पर मौजूद है। पहाड़ी के पास एक पुलिस शिविर की मांग ग्रामीण करते आ रहे हैं और इसके लिए पुलिस महकमे में हलचल भी हुई थी पर वास्तविक स्थिति में अब भी कुछ परिवर्तन नहीं आया है।
पहाड़ी पर पुलिस चौकी न होने से नीतू हुई परेशान
नीलम की बेटी नीतू कुमारी ने अपराधियों के भय से कालेज जाना छोड़ दिया है। उसने बताया है कि कालेज जाने की हिम्मत नहीं हो रही। पहाड़ी के पास पुलिस शिविर भी नहीं बना है। मेरी एक फरवरी से बोर्ड की परीक्षा भी है। स्वजनों ने बीते 14 दिसंबर को नीलम का श्राद्धकर्म किया था। श्राद्धकर्म संपन्न होने के बाद भी पूरा परिवार गम से बाहर नहीं निकल पाया है।
डर के मारे नीतू का कॉलेज, ट्यूशन जाना हुआ मुश्किल
नीलम की पुत्री नीतू अब मां के नहीं रहने पर घर से निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है। वह पीरपैंती बाजार मलिकपुर स्थित लक्ष्मी नारायण इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय में बायोलोजी से इंटर की पढ़ाई कर रही है। नीतू ने कहा कि इंटर की पढ़ाई को लेकर चिंता हो रही है और मां की हत्या किए जाने के बाद से उधर जाने में हिम्मत भी टूट रही है। मैं कालेज के साथ ट्यूशन भी पढ़ती थी। डर से न कालेज जा पा रही हूं और न ही ट्यूशन।
रास्ते में है शकील का घर
नीतू रूंधे हुए गले से कहती है कि पहाड़ी के पास इतना भय रहता है कि मां ही मुझे सुबह कालेज पहुंचाने जाती थीं। अजगरा पहाड़ी के पास अब तक पुलिस शिविर भी नहीं बना है। शकील के बासा होकर जाने के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं है। प्रशासन ने शकील का बासा भी नहीं हटाया है। बता दें कि नीलम की हत्या के बाद छोटी दिलौरी के ग्रामीण ने भी लगातार पुलिस शिविर बनाने की मांग करते आ रहे हैं।
नीलम के स्वजनों से मिलीं भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष
छोटी दिलौरी गांव में भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्वेता सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर नीलम देवी के स्वजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली। पुत्री, पुत्र व पति को हर संभव मदद का ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि प्रशासन सभी हत्यारों के ऊपर कार्रवाई करें, अन्यथा भाजपा महिला मोर्चा सड़क पर उग्र आंदोलन करेगी। मोर्चा की प्रदेश मंत्री माला सिंह, अंजू देवी, प्रिया कुमारी, सिम्मी झा, प्रदीप सिंह, अशोक पांडे आदि भी मौजूद थे।