लेकिन विभाग के लापरवाही के कारण हमारे पिता जो मृत है उनके नाम से प्रचा निर्गत कर दिया गया है और बिना जमीन की राशी भुगतान किये जबरन विभाग द्वारा हमारी जमीन जब्त कर रहे है उनलोगों का कहना था कि अंचल पदाधिकारी पीरपैंती एवं विभाग के लापरवाही के कारण मृत व्यक्ति के नाम से पंचाड निर्गत कर दिया गया है।
मौके पर मौजूद अंचलाधिकारी पीरपैती ने बताया कि ये मामला हमारे क्षेत्र का नही है। फोरलेन रोड मे काम कराने आये रोड रिजनिंग पदाधिकारी विमल कुमार ने बताया कि किसान गलत कर रहे है इन लोगो को पैसा बहुत जल्द मिलेगा जमीन मालिक में उपस्थित राजेश पांडेय,मुकेश पांडेय,सत्यनारायण ओझा बीजेपी नेता,अशोक सम्राट,मनोज पांडेय,मनीष पांडेय व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे