राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा है कि यदुवंशियों को खंडित करने की साजिश चल रही है।

इसके लिए भाजपा और इसमें शामिल यादव समाज के नेताओं नित्यानंद राय, रामकृपाल यादव समेत अन्य को मुख्य रूप से दोषी ठहराया और कहा कि ये दोनों मिलकर यादवों की शक्ति को खंडित कर रहे हैं।

इनकी साजिश को किसी भी सूरत में सफल नहीं होने देंगे। एकजुट होकर समाज को बचाए रखना है।

वे मंगलवार को इस्कॉन मंदिर के सभागार में श्रीकृष्णा चेतना समिति की तरफ से आयोजित गोवर्धन पूजा समारोह को संबोधित कर रहे थे। समारोह की अध्यक्षता कपिलदेव प्रसाद यादव ने की।

भाजपा के यदुवंशी सम्मेलन पर कटाक्ष करते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि उसमें कंस का जुटान हुआ है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को मिलकर इसके लिए संकल्प लेना होगा कि इन्हें किसी सूरत में सफल नहीं होने देंगे।

उन्होंने अपने चिर-परिचित देशज अंदाज में भाजपा और इसके नेताओं पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार श्रीकृष्ण के बताए मार्ग पर चल रही है।

आज देश में धर्म के नाम पर अधर्म किया जा रहा है। गद्दी पर बैठने के लिए कृष्ण भगवान का दुरुपयोग कर रहे हैं।

जहां-जहां भाजपा का राज है, वहां-वहां यदुवंशियों को खंडित किया जा रहा है, हम चलने नहीं देंगे। इस्कॉन परिसर में गौ पूजा के बाद मीडिया से बातचीत में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने ‘कंस मार विध्वंस करो, गोकुल-मथुरा राज करो’ का नारा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *