सबौर के बड़ी धनकर के प्रॉपर्टी डीलर इनामुल हक की हत्या के सिलसिले में पुलिस की स्पेशल टीम ने मंगलवार रात 2:00 बजे बारहपुरा में छापेमारी कर हथियार और गोलियों का जखीरा बरामद किया है ।जो हथियार तस्कर की गिरफ्तारी की गई उसमे पकड़े गए अपराधियों में बरहपुर के मोहम्मद हमत ताज और मो फहत ताज शामिल हैं ,दोनों सहोदर भाई हैं और मोहम्मद ताज कासिम के बेटे हैं। एसएसपी बाबूराम की गुप्त सूचना के आधार पर विधि व्यवस्था डीएसपी डॉ गौरव कुमार और उसकी टीम ने देर रात छापेमारी की। गिरफ्तार तस्कर भाइयों के पास 58 अलग-अलग हथियारों की गोलियां ,11 मास्केट ,एक हैंड ग्रेनेड बरामद हुआ। दोनों ने अपने घर में हथियार और गोलियां छुपा कर रखी थी। एक-दो दिनों में यह हथियार की बिक्री होने वाली थी। इसकी सूचना मिली तो उन्होंने डीएसपी के नेतृत्व में टीम के पीछे दोनों भाइयों के घर से उक्त हथियार और गोली बरामद किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *