यह जो शख्स आपके सामने करनी लेकर इट की जुड़ाई का काम कर रहे हैं ,ये कोई राजमिस्त्री नहीं हैं, बल्कि यह हैं पीरपैंती से भाजपा विधायक इंजीनियर ललन कुमार पासवान ।
विधायक जी ने इससे पूर्व 4 मई 2022 को पीरपैंती के बारा पंचायत अन्तर्गत वार्ड नंबर 1 में पूजा कुमारी , पति – श्री राजेश रविदास को प्रधानमंत्री आवास योजना से मिले आवास का अनुष्ठानिक रूप से शिलान्यास भी किया था ।
उसके बाद जब विधायक जी उस रास्ते जा रहे थे और आवास का निर्माण कार्य करते देखा , तो पहुंच गए लाभुक का उत्साहवर्धन करने और फिर क्या था विधायक जी ने करनी उठाया और जुट गए इट की जुड़ाई करने । पीरपैंती विधायक ने कहा कि सरकार गरीबों की मदद करें ,गरीब मजबूत घर बनाएंगे ।