जीएसटी परिषद ने शनिवार को लेबल वाले मोटे अनाज के आटे पर पांच प्रतिशत कर लगाने का फैसला किया। पहले यह 18 फीसदी था।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह जानकारी दी।
ऐसा आटा, जिसमें कम से कम 70 मोटे अनाज हों, उसे खुला बेचने पर कोई जीएसटी नहीं देना होगा। हालांकि पैक करके और लेबल लगाकर बेचने पर पांच प्रतिशत की दर से जीएसटी लगेगा।
केंद्रीय वित्त मंत्री की अध्यक्षता में और राज्यों के समकक्षों की मौजूदगी में हुई 52वीं जीएसटी परिषद की बैठक में और भी कई अहम फैसले हुए।
परिषद ने शीरा पर जीएसटी को 28 से घटाकर 5 करने और मानव उपभोग के लिए बनी शराब को लेवी से छूट देने का भी फैसला किया।
दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने परिषद के कुछ फैसलों का विरोध किया है।
ऑनलाइन गेमिंग पर शुरू से 28 जीएसटी
राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने शनिवार को फिर दोहराया कि ऑनलाइन गेमिंग और कसीनो पर शुरू से ही 28 फीसदी जीएसटी लागू था।
दिल्ली और गोवा जैसे राज्यों ने ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों और कैसीनो पर पिछली तारीख से कर की मांग का मुद्दा उठाया है।