मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार की शाम राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर के साथ विभिन्न छठ घाटों का भ्रमण किया।
वे शाम में दानापुर के नासरीगंज घाट पर स्टीमर पर सवार हुए और देर शाम तक गायघाट तक गंगा नदी के विभिन्न छठ घाटों का मुआयना किया।
सीएम ने छठव्रतियों एवं राज्यवासियों को छठ की शुभकामनाएं दीं।
रविवार को लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा के घाटों पर अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया।
श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री का अभिवादन हाथ उठाकर किया। सीएम ने भी सभी का अभिवादन हाथ उठाकर स्वीकार किया।
मौके पर विधान पार्षद ललन सर्राफ, सीएम के अतिरिक्त परामर्शी मनीष वर्मा, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक आरएस भट्टी, नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव संतोष मल्ल, सीएम के सचिव अनुपम कुमार, प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि, सीएम के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह थे।