सरकारी स्कूलों में होने वाली मासिक परीक्षा कितनी व्यावहारिक है, सरकार इसकी समीक्षा करेगी। शिक्षा विभाग अगले माह दिसंबर में ही मासिक परीक्षाओं का लाभ और हानि जांचेगी। इन परीक्षाओं से बच्चों को कितना फायदा हो रहा है, इसकी समीक्षा के बाद इसे आगे जारी रखने या बंद करने का निर्णय लिया जाएगा।
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने विधान परिषद में इसकी जानकारी दी। कहा कि स्कूलों की ग्रेडिंग भी कराई जा रही है, ताकि कमजोर प्रदर्शन वाले स्कूलों को चिह्नित कर विशेष ध्यान देते हुए वहां सुधार कराया जा सके। मंत्री ने कहा कि ग्रेडिंग में पिछड़े स्कूलों के शिक्षकों पर कार्रवाई नहीं होगी, बल्कि इसमें सुधार के लिए लिए प्रयास किए जाएंगे। गैर सरकारी संकल्प प्रस्ताव के दौरान भाजपा के नवल किशोर यादव ने स्कूलों में मासिक परीक्षा को अव्यावहारिक कहा।
शिक्षा विभाग और विवि से जुड़े मामलों पर गलतफहमी दूर
पटना। विधान परिषद में उप सभापति प्रो. रामवचन राय ने शिक्षा मंत्री से पिछले दिनों सभापति की अध्यक्षता में हुई बैठक के संबंध में जानना चाहा। इस पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि बैठक के दौरान शिक्षा विभाग और विश्वविद्यालय से जुड़े कई मामलों पर गलतफहमी दूर हुई है। विश्वविद्यालयों में व्यावहारिक विचार लागू होंगे। भाजपा के जीवन कुमार के गैर सरकारी प्रस्ताव पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालयों को 8 हजार करोड़ से अधिक राशि दी जा रही है।