जनाधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल का कारनामा अनुचित है।
जब सत्ता पक्ष के विधायक ही जमीन के लिये गोली बारी जैसी घटना को अंजाम देंगे तो जनप्रतिनिधियों की समाज में प्रतिष्ठा समाप्त हो जायेगी।
बिहार सरकार के ऊपर शराबबंदी को लेकर के भारतीय जनता पार्टी से भी सवाल किया कि हाथ में हाथ मिलाकर शराब बंदी कानून लाने के लिए समर्थन दिए थे।
उन्होंने कहा कि इस शराबबंदी को लेकर के मध्यमवर्गीय एवं गरीब लोगों के साथ ज्यादती हो रही है।
शराब माफिया पुलिस से सारा काम चल रहा है।
पप्पू यादव ने कहा कि अगर कानून व्यवस्था बिगड़ा है उसके लिए सरकार की व्यवस्था गड़बड़ हुई है।
मालूम हो कि जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव नवगछिया के अलग-अलग अपराध की घटना में हुई हत्या को लेकर के उनके परिजनों से मिलने आए हुए थे।