बिहार में शराबबंदी है. यहां शराब पीना और पिलाना दोनों अपराध है. इसके बावजूद यहां शराब पीने और शराब तस्करी के मामले हर रोज सामने आ रहे है. लेकिन पश्चिमी चंपारण में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक दामाद ने ससुर को अपने घर बुलाया और फिर शराब से खातिरदारी की. ससुर को शराब पिलाने के बाद दामाद ने पुलिस को सूचना देकर कर उन्हें गिरफ्तार करवा दिया. जिसके बाद ससुर अब जेल की हवा खा रहे हैं. पुलिस की गिरफ्त में आए ससुर ने दामाद पर शराब पिलाने का आरोप लगा रहा है.

मामला पश्चिमी चंपारण का है. जहां तेनुआ गांव के नंदलाल राम ने बताया कि लालापुर गांव के उसके दामाद विरेंद्र राम ने पहले फोन कर उसे अपने घर बुलाया. इसके बाद वह अपने गांव के ही दोस्त मुकेश के साथ उसकी मोटरसाइकिल से दामाद के यहां पहुंचे. वहां जाने के बाद दामाद से जिस विषय पर बात होनी थी वह हुई. इसके बाद दामाद ने दोनों को शराब पिलाई.

शराब पीने के बाद जब दोनों अपने गांव लौटने लगे तो दामाद ने रुकने के लिए जोर दिया. लेकिन दोनों नहीं रूके और वापस लौटने लगे. इसके बाद उनसे दामाद ने कहा कि अगर आपलोग यहां नहीं ठहरते हैं तो पुलिस को सूचना देकर पकड़वा दूंगा. इसके बाद हमें लगा कि वह मजाक कर रहा है, और हमलोग वहां से चले आए.

मद्य निषेध एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

वहां से चलने के बाद अबी अमांव गांव के पास पहुंचते ही थे कि पुलिस ने हमें पकड़ लिया. पुलिस ने इसके बाद दोनों के खिलाफ मद्य निषेध एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

Raj Institute

पुलिस ने कहा सूचना के बाद की कार्रवाई

इस मामले में करमचट थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को नशे की हालत में अमांव गांव के पास से गिरफ्तार किया है, पुलिस ने इसके बाद दोनों की मेडिकल जांच रामपुर पीएचसी में कराई. यहां दोनों के शराब पीने की पुष्टि हुई हैं. इसके बाद कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *