नवादा जिले के नक्सल प्रभावित इलाका गोविंदपुर थाना क्षेत्र के दर्शन गांव के निकट नाले में एक युवक का शव तैरता हुआ मिला है। लाश मिलने की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, पुलिस मृतक की पहचान करने की कोशिश में जुटी है, ताकि जांच की कार्रवाई को आगे बढ़ाया जा सके।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि बिहार झारखंड के बॉर्डर के सटे दर्शन गांव के निकट एक युवक की शव पानी में तैरता हुआ लोगों ने देखा जिसके बाद गांव में जाकर हल्ला किया जिसके बाद गांव में कोहराम मच गया। आनन-फानन में गांव के तमाम लोग नाला के पास पहुंचे और शव की पहचान करने की कोशिश की। लेकिन किसी ने युवक की शव को पहचान नहीं कर पाए। अंत में आकर लोगों ने इसकी सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस गोविंदपुर पुलिस को दिए जहां पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक की शव को बाहर निकालकर पहचान करने में जुट गए हैं।
सुबह के वॉकिंग के दौरान पड़ी लोगों की नजर
बताया जाता है कि मॉर्निंग वॉक करने निकले लोगों की नजर अचानक नाला पर जाती है। उसी दौरान तैरता हुआ एक शव नजर आता है। जिसके बाद गांव में कोहराम मच जाता है। और स्थानीय लोगों की भीड़ उमर जाती है। लेकिन युवक की अब तक पहचान अब तक नहीं हुई है। युवक की पहचान के लिए पुलिस लगातार कोशिश कर रही है।