भागलपुर में मधुसूदनपुर ओपी क्षेत्र के गनौरा बाधरपुर पासिटोला में जमीनी विवाद में समझौता कराने गई निस्फ अम्बे पंचायत कि सरपंच मीरा देवी पर दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया है| वहीं इस सम्बन्ध में सरपंच मीरा देवी के पुत्र राजीव कुमार ने बताया कि पप्पू चौधरी और विजय राम एवं ओपी राम में घर के पास ही एक जमीन को लेकर विवाद हो रहा था| इसी दौरान विजय राम, ओपी राम, महेंद्र राम के पुत्र सुनिल राम, नरेश राम और सूरज कुमार ने पप्पू चौधरी के पुत्र शेखर चौधरी की बेरहमी से पिटाई कर दी
जिसमें शेखर गंभीर रूप से घायल हो गया है| राजीव कुमार ने कहा कि इस पिटाई में शेखर का हाथ भी टूट गया है| इसी दौरान जानकारी मिलने पर विवाद शांत करने के लिए सरपंच मीरा देवी पहुंची थी| लेकिन इन दबंगों ने सरपंच पर भी हमला कर दिया| सरपंच को इस दौरान मामूली चोट बताया जा रहा है जबकि सरपंच को दबंगों के चंगुल से छुड़ाने आए उनके नाती घायल बताए जा रहे हैं
सरपंच के पुत्र राजीव की मानें तो दबंगों के इस हमले करीब पांच लोग घायल हैं| वहीं दूसरी ओर राजीव ने गोपाल राम, दिलीप राम, पवन सिंह, गोपाल सिंह, गंगा प्रसाद सिंह, धनंजय राम, जितेंद्र राम समेत अन्य कई लोगों पर पिटाई करने का आरोप लगाया है| इस संबंध में मधुसूदनपुर ओपी प्रभारी संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है| उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस भेजा गया था लेकिन वहां कुछ नहीं मिला| थाना के कुछ ही दूरी पर इस तरह की बड़ी वारदात की घटना हो रही है और पुलिस नींद से सोई हुई है