शहर में शनिवार को बिजली ने खूब रुलाया। दिन में शहर के पूर्वी इलाके में मेंटेनेंस के कारण बिजली काटी गई तो शाम में सात बजते ही स्टेट सीएलडी से बिजली का आवंटन घटाकर 80 मेगावाट की जगह 50 मेगावाट कर दिया गया।

इस कारण शहर के कई हिस्सों में बिजली कट गई। रही सही कसर सबस्टेशनों के स्वीच बोर्ड ऑपरेटर ने पूरी कर दी।

यही कारण है कि भीखनपुर पावर सबस्टेशन के भोलानाथ पुल फीडर में एक घंटे से अधिक आपूर्ति बंद कर दी गई।

दिन में बरारी पावर सबस्टेशन के पावर ट्रांसफार्मर में मेंटेनेंस का काम शुरू किया गया। इसके लिए दिन में 10 बजे से बिजली आपूर्ति बंद की गई तो 12.20 बजे तक कटी रही।

इसके बाद इस सबस्टेशन की बिजली आपूर्ति तो बहाल हो गई लेकिन सबस्टेशन से जुड़े इंडस्ट्रीयल फीडर की बिजली शाम 5 बजे तक बहाल की गई।

शाम में जब लोड शेडिंग शुरू की गई तो सबौर ग्रिड की आपूर्ति 80 मेगावाट से घटाकर 50 मेगावाट कर दी गई।

इधर तिलकामांझी के सहायक अभियंता प्रणव कुमार मिश्रा ने बताया कि बरारी क्षेत्र में मेंटेनेंस कराना जरूरी था इसलिए बिजली आपूर्ति बंद रखी गई थी।

इधर मोजाहिदपुर के सहायक अभियंता जितेन्द्र कुमार ने बताया कि शाम में लोड शेडिंग के कारण कुछ फीडर में रोटेशन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *