बिहार में एक बार फिर कोरोना संक्रमण में तेजी देखी जा रही है. वहीं बिहार के सियासी गलियारे में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. बिहार सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह दोबारा कोरोना पॉजिटिव हो गई है. जबकि इससे पहले बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी और संजय झा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 422 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. जबकि पटना जिले में एक बार फिर राज्य में सबसे अधिक 165 नये संक्रमित पाये गये हैं।

दरअसल बिहार सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह पिछले महीने कोरोना पॉजिटिव हो गई थी. मोतिहारी में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. डॉक्टरों से सम्पर्क करने पर एंटीजन टेस्ट के बाद वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. वहीं आज यानी शनिवार को एक बार फिर लेसी सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वह दोबारा कोरोना संक्रमित हो गई है. वहीं हाल ही में बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी और जल संसाधन मंत्री संजय झा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इस तरह बिहार के तीन मंत्री कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।

बता दें कि बिहार में नये कोरोना संक्रमितों की संख्या एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगी है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 422 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. पटना जिले में एक बार फिर राज्य में सबसे अधिक 165 नये संक्रमितमिले हैं. इसके साथ ही जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 970 पहुंच गयी है. जबकि राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 1741 हो गयी है़ इनमें 1705 लोग होम आइसोलेशन में हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में एक लाख 16 हजार 443 सैंपलों की जांच की गयी. जिसमें पटना के बाद गया जिले में 46, मुजफ्फरपुर में 24, बांका में 23, भागलपुर व वैशाली में 17-17, बेगूसराय व जहानाबाद में 14-14, अरवल व खगड़िया में 10-10 नये संक्रमित मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *