शहर में लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए भागलपुर नगर निगम प्रशासन ने गुरुवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया
तीन दिनों तक चलने वाले अभियान के पहले ही दिन अतिक्रमण दस्ता और दुकानदारों के बीच स्टेशन चौक पर झड़प हो गई। वहीं झड़प की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई।
जिसके बाद वरीय अतिक्रमण प्रभारी इंजीनियर राकेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में टीम ने दवा पट्टी एवं अन्य मार्गों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।
अतिक्रमण प्रभारी ने बताया कि अभियान 15 मई तक शहर के विभिन्न मार्गों में निरंतर चलाया जाएगा। गौरतलब है कि शहर में जाम की समस्या नासूर बनती जा रही है।