बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने दूसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा की तिथि गुरुवार को जारी की थी।
परीक्षा सात से 16 दिसंबर तक विभिन्न जिलों में स्थित परीक्षा केंद्रों पर एक पाली में परीक्षा आयोजित की जानी थी। पर 14, 15 और 16 दिसंबर को निर्धारित परीक्षा तिथि में बीपीएससी ने बदलाव कर दिया है।
बदले कार्यक्रम के अनुसार अब यह सात, 14 और 15 दिसंबर को होगी। यह जानकारी बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर दी।
एक पाली में होगी परीक्षा
अतुल प्रसाद ने शुक्रवार को पोस्ट कर कहा कि 14, 15 और 16 दिसंबर को होने वाली परीक्षा अब क्रमश सात, 14 और 15 दिसंबर को होगी।
पुराने शेडयूल में 14 दिसंबर को होने वाली प्रधानाध्यापक परीक्षा अब नये शेडयूल में सात दिसंबर को होगी।
इसी प्रकार पुराने शेडयूल में 15 दिसंबर को होने वाली वर्ग एक से पांचवीं तक की परीक्षा नये शेडयूल में 14 दिसंबर को ही होगी जबकि 16 दिसंबर को होने वाली 11वीं से 12वीं के सभी विषयों की परीक्षा अब 15 दिसंबर को होगी।
सात से 10 दिसंबर तक होने वाली परीक्षा को यथावत रखा गया है। नये शेडयूल में भी परीक्षा एक पाली में दोपहर 12 बजे से 230 बजे तक ही होगी।