चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 91 रनों से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की. आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स की ये चौथी जीत है, लेकिन सीएसके का प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल नजर आ रहा है. मैच के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी खुश नजर नहीं आए. 

महेंद्र सिंह धोनी ने जीत के बाद कहा, ‘बड़े अंतर से जीत दर्ज करने से मदद मिली है, लेकिन बेहतर होता अगर यह जीत पहले मिलती. यह हालांकि परफेक्ट मैच रहा. बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. मैं टॉस जीतना चाहता था और पहले फील्डिंग करना चाहता था, लेकिन यह इस तरह का मैच था, जहां आप टॉस हारना चाहते हो.’

गेंदबाजों की तारीफ की 

ओपनर बल्लेबाजों और गेंदबाजों की सराहना करते हुए धोनी ने कहा, ‘सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दिलाई, जिससे टीम को मदद मिली. हमें सुनिश्चित करना था कि उनके बड़े हिटर लय में नहीं आएं. सिमरजीत और मुकेश ने परिपक्व होने में समय लिया है, सभी खिलाड़ी अपना समय लेते हैं.’सीएसके के गेंदबाजों ने मैच में कमाल का खेल दिखाया. 

अगले तीन मैचों पर देंगे ध्यान 

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा, ‘उन्होंने हमें हर विभाग में पछाड़ दिया. मुझे इस तरह की हार का अंदेशा था, हम अब सिर्फ अपने अगले तीन मैच पर ध्यान लगा सकते हैं. अगर हम उन्हें जीत लेते हैं तो क्वालीफाई कर लेना चाहिए. टीम में बुखार और कोविड के मामले आए हैं, काफी कुछ चल रहा है लेकिन हम इनका इस्तेमाल बहाने के रूप में नहीं कर रहे. हम सिर्फ इतना कर सकते हैं कि अधिक सकारात्मक रहें, हमें मानसिक रूप से अच्छी स्थिति में रहने की जरूरत है और अच्छे फैसले करने हैं. ’

सीएसके ने हासिल की जीत 

चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए डेवोन कॉनवे ने 49 गेंद में पांच छक्कों और सात चौकों की मदद से 87 रन की पारी खेली. उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ (41) के साथ पहले विकेट के लिए 110 रन जबकि शिवम दुबे (32) के साथ दूसरे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की, जिससे टीम ने छह विकेट पर 208 रन बनाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *