24वें समर डेफ ओलंपिक ब्राजील में भारत का झंडा बुलंद करने वाले गोल्ड मेडलिस्ट रितिक आनंद का पैतृक गांव लाल पोखर दिग्घी पहुंचने पर स्वागत किया गया। इस दौरान परिवार संग ग्रामीणों और खेल प्रेमियों ने फूलों की वर्षा की और माला पहनाया। भारत का गौरव बिहार का लाल रितिक सदर थाना क्षेत्र के लाल पोखर दिग्घी निवासी प्रभुनाथ सिंह व लालपरी देवी का पौत्र है। स्वागत कार्यक्रम एनएच -22 स्थित श्री राम जानकी मंदिर परिसर में आयोजित किया गया।
उदय सिंह और अंजली देवी के पुत्र रितिक के ब्राजील से भारत लौटने के बाद पटना हवाई अड्डा पर दर्जन भर गाड़ियों के काफिले के साथ सैकड़ों लोग रितिक आनंद का स्वागत करने के लिए पहुंच गए थे।