सहरसा जिला जहाँ बिहार लोक सेवा आयोग का प्रश्न पत्र लिक होने के विरोध में सोमवार को जन अधिकार पार्टी (लो) सहरसा द्वारा शहर के वीर कुंवर सिंह चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं शिक्षा मंत्री विजय चौधरी का पुतला दहन किया गया।मौके पर जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष रंजन यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कड़ी शब्दों में निंदा की है।

उन्होंने कहा बिहार लोक सेवा आयोग के प्रश्न पत्र का लीक होना इस बात का प्रतीत होता है कि दाल में काला नहीं है बल्कि पूरी दाल ही काला है। जब बीपीएससी जैसे संस्था का पेपर लीक हो रहा है तो बाकी का क्या होगा।

जिन अभ्यर्थियों ने कड़ी मेहनत कर दूरदराज से आकर परीक्षा दी लेकिन परीक्षा रद्द हो गया। अब सरकार उन बेरोजगारों के आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए हर छात्रों को ₹10000 की मुआवजा राशि दे। साथ ही दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी हो ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृति ना हो।

उन्होने कहा कि बाहर प्रदेश से आने वाले अभ्यार्थियों की नजर में ऐसी घटना से बिहार की बहुत बदनामी होती है।वही प्रदेश महासचिव शशिभुषण यादव ने भी कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए कहा यह सरकार नाकामी की पराकाष्ठा पार कर चुकी है। इसको शासन को तनिक भी शर्म नहीं आती।

बीपीएससी जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा को भी आरसीपी टैक्स के हवाले बेच दिया। बिहार लोक सेवा आयोग के पेपर लिक से बिहार शर्मसार हुआ।बेरोजगार युवाओं के भविष्य खिलवाड़ बंद करे सरकार।वहीं सत्तर कटैया प्रखंड अध्यक्ष महेश यादव ने कहा शिक्षा का चीरहरण हो रहा है। बिहार के दुशासन सरकार के द्वारा कितनी उम्मीद से लोग दर-दर भटक कर परीक्षा देने के लिए आते हैं।

हजारों रुपया के कर्ज हो जाते हैं और नतीजा यह होता है कि पेपर लीक हो जाता है। रिजल्ट पैसा लेकर बन जाता है और पढ़े लिखे लोगों के साथ अन्याय ही अन्याय हो रहा है। इतने बड़े परीक्षा की प्रश्न पुस्तिका का वायरल होना यह दर्शाता है कि प्रशासनिक अमला शिक्षा के भगवान आंशिक रूप से मुख बाधित और मानसिक कुपोषण के कुष्ठ रोग से पीड़ित हो चुके हैं। वही युवा शक्ति के जिला अध्यक्ष डाॅ कपिल देव यादव ने सरकार को अड़े हाथों लेते हुए कहा बिहार में बिहार लोक सेवा आयोग का पेपर लीक होने की घटना चिंता का विषय है।

प्रदेश में इतना बड़ा पेपर लीक होना सरकार की नाकामी को दर्शाता है। आखिर कब तक बिहार के युवाओं के भविष्य के साथ ऐसे ही खिलवाड़ होता रहेगा। मौके पर मौजूद रहे प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश यादव,छात्र प्रदेश उपाध्यक्ष छात्र परिषद नरेश निराला, छात्र प्रदेश महासचिव ताबिस मेहर,छात्र जिला महासचिव मनीष यादव ,अरविन्द्र यादव,महेश यादव,राहुल पप्पू यादव सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *