कबीरपुर स्थित संत जोसफ स्कूल में नौंवी की छात्रा से दो स्पोर्ट्स टीचर द्वारा दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता के बयान पर रविवार को प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने दोनों शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया।
सोमवार को दोनों जेल भेजे गए। आरोपित शिक्षक साहेबगंज निवासी मुकेश कुमार और प्रिंस यादव है।
पीड़िता के पिता की शिकायत के मुताबिक, उनकी बेटी 27 अगस्त को स्कूल में शिक्षक दिवस की तैयारी के लिए गई थी।
इस दौरान दोनों शिक्षकों ने डरा-धमका कर गलत संबंध बनाने का दबाव बनाया। उस समय उसने विरोध किया।
एक सितंबर को फिर से स्कूल में दोनों शिक्षक उसे बुलाकर बाथरूम की तरफ ले गए। वहां प्रिंस ने छात्रा से जबरदस्ती शुरू कर दी। वह किसी तरह वहां से भाग निकली।
12 सितंबर को जब छात्रा स्कूल गई तो प्रिंस ने पहली घंटी में उसे कक्षा से बाहर बुलाया।
इसके बाद उसे लेकर स्पोर्ट्स स्टोर रूम चला गया। एक ने बाहर से निगरानी की, दूसरे ने जबरदस्ती का प्रयास किया।
एसएसपी आनंद कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रिंसिपल ने बताया कि दो शिक्षक गिरफ्तार हुए हैं। पुलिस को जांच में सहयोग करेंगे।