इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. इसी क्रम में सोशल मीडिया पर शादियों के कई सारे वीडियो देखने को मिल रहे हैं. सोशल मीडिया पर शादियों के वीडियो में दूल्हा और दुल्हन के वीडियो सबसे ज्यादा मजे से देखे जाते हैं. आपने देखा होगा कि दूल्हा-दुल्हन की कुछ जोड़ियां काफी फ्रैंक होती हैं. जबकि कुछ दूल्हा और दुल्हन काफी शर्मीले होते हैं.
सबके सामने ऐसी हरकत कर देता है दूल्हा
इन दिनों इंस्टाग्राम पर एक शादी का एक मजेदार वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दूल्हा जैसे ही अपनी दुल्हन को देखता है, एक ऐसी हरकत कर देता है. जिस कारण दुल्हन को शर्म से अपना चेहरा छिपाना पड़ जाता है. वीडियो जयमाला से पहले का है, जब दुल्हन स्टेज पर एंट्री ले रही होती है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुल्हन स्टेज पर अपने घरवालों के साथ एंट्री ले रही होती है. वह अभी स्टेज से काफी दूर होती है. वहीं, दूल्हा स्टेज पर खड़ा होता है. आप देख सकते हैं कि दूल्हे की नजर जैसे ही अपनी दुल्हन पर पड़ती है, उससे कंट्रोल नहीं होता है. इसके बाद वह लपककर अपनी दुल्हन के पास पहु्ंच जाता है. दुल्हन के पास जाकर वह ‘आव देखता है न ताव’ सीधे अपनी दुल्हन को गोद में उठा लेता है. इसके बाद दुल्हन को गोद में उठाए हुए स्टेज तक लाता है. अंत में वह अपनी दुल्हन को सोफे पर बिठा देता है.
शर्म से अपना मुंह छिपा लेती है दुल्हन
वीडियो देखकर साफ लग रहा है कि दूल्हे की इस हरकत से दुल्हन शर्मिंदा हो जाती है. वह अचानक ऐसा हो जाने से अपना मुंह छिपा लेती है. दुल्हन इतनी ज्यादा अनकंफर्टेबल हो जाती है कि सोफे पर बैठने के बाद अपने दोनों हाथों से अपना मुंह छिपाने की कोशिश करती है. दुल्हन को बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उसका दूल्हा कुछ ऐसा काम कर देगा. वीडियो को Niranjan Mahapatra नाम के यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.