अनंत चतुर्दशी 28 सितंबर को है। हालांकि चतुर्दशी तिथि 27 को ही प्रवेश कर जायेगी।
बाबा कुपेश्वरनाथ मंदिर के पंडित अक्षय झा ने बताया कि बताया कि हिन्दू पंचांग के अनुसार अनंत चतुर्दशी हर वर्ष भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को मनाई जाती है।
इस बार चतुर्दशी तिथि 27 सितंबर को रात 10 18 मिनट से शुरू हो रहा है जो 28 सितंबर को शाम 06 49 मिनट पर समाप्त होगी।
ऐसे में अनंत चतुर्दशी का पर्व 28 सितंबर को मनाया जाएगा।
इस विशेष दिन पर मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है।
दोनों की एक साथ पूजा-अर्चना करने से वह प्रसन्न होते हैं।
मान्यता है कि अनंत चतुर्दशी का व्रत रखने से व्यक्ति के सभी रुके हुए कार्य पूर्ण हो जाते हैं।