केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा मामले में नौ और लोगों को गिरफ्तार किया गया। अबतक इस मामले में कुल 23 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
लखीसराय में कुल 11 केंद्रों पर एक अक्तूबर को परीक्षा हुई थी। उस परीक्षा में सॉल्वर गैंग की संलप्तिता पाई गई थी।
एसपी पंकज कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि
मास्टरमाइंड चंदन की निशानदेही पर जमुई और लखीसराय में छापेमारी कर मुख्य सेटर गगन कुमार समेत नौ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों को शनिवार को जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी जमुई और लखीसराय जिले के हैं।
गिरफ्तार गगन लखीसराय के गांधी मैदान में फिजिकल ट्रेनिंग की आड़ में सिपाही बहाली परीक्षा में सेटर का कार्य करता था। पुलिस ने उसके बैंक खाता को भी खंगाला।
उसमें कई संदिग्ध ट्रांजेक्शन परीक्षार्थीयों से कराए गए हैं। एसपी पंकज कुमार ने बताया कि एएसपी रौशन कुमार के नेतृत्व में सॉल्वर गैंग के खिलाफ कार्रवाई की गई।
परीक्षा के दौरान राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास गाड़ी में कुछ सेटरों के होने के संबंध में गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। इसके बाद कार्रवाई की गयी।