सरकारी स्कूलों में अब एक से आठवीं तक की कक्षाओं में मासिक मूल्यांकन होगा। यह अप्रैल, मई, जुलाई, अगस्त, अक्टूबर, नवंबर, जनवरी और फरवरी में किया जाएगा। यानी साल में आठ माह बच्चों का मूल्यांकन होगा। इसमें कक्षा एक के बच्चों का मौखिक और लिखित रूप में मूल्यांकन होगा।
वहीं कक्षा दो से आठवीं तक केवल लिखित मूल्यांकन होगा। इस बाबत गुरुवार को बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने सभी जिला शिक्षा कार्यालय को पत्र जारी किया है। बता दें कि अब तक पहली से आठवीं तक साल में दो बार बच्चों का मूल्यांकन किया जाता रहा है। सितंबर में अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन और मार्च में वार्षिक मूल्यांकन होता रहा है। लेकिन अब सालभर में आठ वार मूल्यांकन किया जाएगा। इससे बच्चों के सीखने की क्षमता की जानकारी स्कूल को होगी और उसी के अनुसार आगे रणनीति तैयार की जाएगी।
पहली से आठवीं तक की कक्षा में मासिक मूल्यांकन शुरू किया जाएगा। इसकी जानकारी सभी जिला शिक्षा कार्यालय को दी गयी है। मासिक मूल्यांकन 50 अंकों का होगा।
– बी कार्तिकेय धनजी, निदेशक, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद
कब-कब होगा मूल्यांकन
अप्रैल, मई, जुलाई, अगस्त के साथ अक्टूबर, नवंबर, जनवरी और फरवरी में।
बीईपी को उपलब्ध करवानी है मासिक मूल्यांकन रिपोर्ट
स्कूल मासिक मूल्याकन करने के बाद हर माह उसकी रिपोर्ट बीईपी को उपलब्ध करायेगा। इसके आधार पर विद्यालयों का अनुश्रवण किया जाएगा।
इससे बीईपी के पास राज्यभर के स्कूल की एक सूची तैयार होगी कि किस स्कूल में बच्चों की प्रगति कैसी है।
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260
