कहा कांवरियों की सुरक्षा को लेकर स्टेशन परिसर में चप्पे चप्पे पर रहेगी रेल पुलिस बल की तैनाती
भागलपुर सुलतानगंज रेलवे स्टेशन में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर मंगलवार को शाम चार बजे के लगभग रेल एसआरपी रमण चौधरी अपने दल बल के साथ सुलतानगंज स्टेशन पहुंचने पर| स्टेशन मास्टर दिपक कुमार, नगर सभापति राज कुमार गुड्डू के द्वारा भव्य स्वागत किया गया| इस दौरान रेल एसआरपी रमण चौधरी ने सुलतानगंज स्टेशन का निरक्षण करते हुए जायजा लिया| साथ ही रेल पुलिस विभाग के सभी अधिकारी एंव नगर परिषद के सभापति राज कुमार गुड्डू एंव वार्ड पार्षद रानी देवी, रामानंद पासवान, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सुभाष पोद्दार के साथ संयुक्त बैठक करते हुए श्रावणी मेला संबंधित सुरक्षा को लेकर विचार विमर्श किया गया|
इस दौरान रेल एसआरपी रमण चौधरी ने मिडिया को बताया कि तीन जुलाई से श्रावणी मेला शुरुआत होगी जो दो माह का श्रावणी मेला होना है इसके लिए कांवरियों की सुरक्षा को लेकर तैयारी की जा रही है|अगले वर्ष इस वर्ष कांवरियों की सुरक्षा के लिए रेल पुलिस बल, रेल महिला पुलिस बल के साथ साथ स्टेशन परिसर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा|
कांवरियों की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर में चप्पे चप्पे पर रेल पुलिस बल की तैनाती की जाएगी| इस दौरान रेल डीएसपी मनीष कुमार, रेल इस्पेक्टर मनोज कुमार, रेल थाना प्रभारी अनिल कुमार सहित इत्यादि पुलिस बल मौजूद थे|
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260