बम ब्लास्ट से 2 बच्चे हुए बुरी तरह घायल, चल रहा मायागंज अस्पताल में इलाज
भागलपुर नाथनगर के मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है जहां बम फटने से दो बच्चे बुरी तरह घायल हो गए हैं, वहीं बताया जा रहा है कि मनोहरपुर के नीसंवय पंचायत में एक बगीचे में दो बच्चे बालवीर ( 12 वर्ष )और यीशु (8 वर्ष )आम चुने गए थे उसी दौरान उसने रखी हुई रस्सी से बंधी हुई पोटली को उठाया तभी एक जोरदार आवाज हुआ और दोनों बच्चे बुरी तरह घायल हो गए, वही बालवीर का एक पैर बम से बुरी तरह घायल हो गया है संदेह यह जताया जा रहा है कि बगीचे में रक्षा करने वाले रखे हो दोनों घायल बच्चे की पहचान मनोहरपुर के रहने वाले नितंब पंचायत के धर्मेंद्र मोदी का पुत्र बालवीर और पुत्री इसु बुरी तरह घायल हो गई है
जिससे मायागंज अस्पताल इलाज के लिए लाया गया है वहीं इलाके में इस घटना से अफरातफरी का माहौल है। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि बम किसी ने दोनों बच्चे पर फेंका है वहीं कुछ लोगों का कहना है कि बच्चे ने बगीचे में बम उठाया और यह घटना घटित हुई है।
वहीं घायल 8 वर्षीय बच्ची यीशु ने बताया हम लोग बगीचा में आम चुनने के लिए गए थे उसी दौरान एक जोरदार धमाका हुआ हम और मेरा भाई बालवीर बुरी तरह घायल हो गए उसके बाद कुछ भी याद नहीं है कैसे क्या हुआ
वही दोनों घायल भाई बहन का इलाज भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल मायागंज में चल रहा है जहां चिकित्सक ने बताया कि 8 वर्षीय लड़की यीशु की स्थिति खतरे से बाहर है वही 12 वर्षीय लड़का बालवीर ज्यादा घायल है इस लड़के का एक पैर बम के धमाके से उड़ गया है इलाज किया जा रहा है अगर सुधार नहीं होता है तो उसे यहां से रेफर कर दिया जाएगा।
वही वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि बगीचे में जिन दो बच्चों के घायल होने की सूचना हो रही है वह बम विस्फोट में घायल हुए हैं जिनका मायागंज अस्पताल में इलाज चल रहा है डॉग स्क्वायड की टीम और फॉरेंसिक की टीम जांच में जुटी हुई है ज्ल्द उम्मीद है निष्कर्ष पर पहुंचेंगे, मधुसुदनपुर थाना की पुलिस के अलावा कई जांच टीम इस पर काम कर रही है।
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260