भागलपुर जिला के गोपालपुर समुदाइक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत 208 गर्भवती महिला का अलग अलग तरह का जाँच किया गया जिसमें 3 महिला के शरीर में मात्र 7 ग्राम ही ब्लड की मात्रा पाई गई है जिसको प्रयाप्त मात्रा में दवाई देते हुए 21जून को पुनः आने की सलाह डी गई हैl
मौजूद आशा लोगो का कहना था की हमलोग बड़ी मशक्कत से मरीजों को लाते है लेकिन हमलोगो के लिए ही बैठने का समुचित व्यवस्था नहीं रहता है हमलोगो को इसी तपती गर्मी और धूल धक्कर में बैठना पड़ता है यहाँ तक की जो कुर्सी भी रहता है वह भी हॉस्पिटल का गन्दा ही रहता है यहाँ शुद्ध पिने का पानी तक नहीं मिलता है और नाश्ता का तोह बात ही छोड़िये हमलोग सुबह से शाम तक मरीजों के साथ ही रहते हैl
मरीजों जब बात किये तोह मरीजों द्वारा बताया गया की जाँच तोह हुआ और नास्ता में दो मिठाई एक भुजिया और एक बिस्कुट का पैकेट मिला है और पानी तोह पिने योग्य नहीं ही हैl जब इन सारि बात की जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधक आशीष कुमार राय से ली गई तो उनके द्वारा बताया गया कि 208 गर्भवती महिलाओं का जांच किया गया है
जिसमें डेढ़ सौ गर्भवती महिलाओं को ड्राई फ्रूट्स अन्य महिलाओं को स्थानीय उपलब्ध सामग्री नाश्ते के रूप में दिया गया है जहां तक शुद्ध पानी की बात है उसके लिए बगल में ही हाल के दिनों में चापाकल गलाया गया हैl
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260
