आशियारा कराटे फेडरेशन भारत के प्रमुख सिहान पंकज साहनी और बिहार प्रमुख आनंद गुप्ता के नेतृत्व में हुआ यह आयोजन

गाजियाबाद में होने वाले आशियारा कराटे टूर्नामेंट के लिए सफल छात्रों का किया गया चयन

भागलपुर से कन्हैया खंडेलवाल की रिपोर्ट

गुप्तकाशी कहलगांव कहोलग्राम के गंगा तट स्थित अष्टावक्र मंदिर चारोंधाम के पास एक दिवसीय आशियारा कराटे ग्रेडिंग का आयोजन बहुत ही धूमधाम से किया गया, इस कार्यक्रम का उद्घाटन आशियाना कराटे के बिहार चीफ सेंनसई आनंद कुमार गुप्ता के द्वारा किया गया, इस बेल्ट टेस्ट में शिवनारायणपुर कहलगांव रामपुर अकबरपुर आलमपुर

कल भी गजाधर से 20 से ज्यादा प्रशिक्षित प्रतिभागियों ने भाग लिया, इस ग्रेडिंग कार्यक्रम में वाइट से लेकर ब्राउन बेल्ट तक का ग्रेडिंग हुआ, जिसमें 8 साल से लेकर 20 साल तक के खिलाड़ि प्रतिभागी के रूप में शामिल हुए, यह ग्रेडिंग टेस्ट फिजिकल रूप में 5 घंटे तक चला जिसमें खिलाड़ियों को फाइट काता फ्रंट रोल किक फागजंप पंच कार्ड बिल रोलिंग ब्लॉक स्टेमिना बेसिक टेक्निक आदि सभी तरह का बेसिक फिजिकल टेस्ट लिया गया, साथ ही आगामी जून में होनेवाले टूर्नामेंट जोकि गाजियाबाद में इंडो नेपाल आशियारा कराटे के तत्वाधान में होने वाले टूर्नामेंट कार्यक्रम को देखते हुए

आज के इस कार्यक्रम से बेहतर रेंक लाने वाले खिलाड़ियों का चयन भी किया गया, आज का कार्यक्रम आशियारा कराटे फेडरेशन भारत के बैनर तले किया गया। आशियारा कराटे के भारत प्रमुख सिहान पंकज साहनी ने जूम ऐप के माध्यम से लाइव देखा और निरीक्षण किया और आशियारा कराटे बिहार चीफ सैनसाई आनंद कुमार गुप्ता ने सफल प्रतिभागियों को अवाड दे पुरस्कृत किया, अवार्ड पाने वालों में प्रियांशु कुमार श्याम चान्दृ कुमार राजा बाबू शुभम कुमार ग्रीन बेल्ट से ब्राउन बेल्ट हूआ और अन्नू राज शिवम कुमार येलो बेल्ट से ग्रीन बेल्ट हूआ और रीयाणस राज सृजन कुमार अतुल पासवान प्रणब कुमार सिंह सुमित कुमार गौतम कुमार रोसन भारती रोहित कुमार को ब्लू बेल्ट से येलो बेल्ट हूआ और श्रीसटी कुमारी अभिषेक कुमार सन्नी कुमार को वाइट बेल्ट से ब्लू बेल्ट प्राप्त हुआ एवं राज कुमार को भी वाइट बेल्ट से ब्लू बेल्ट मिला,

ज्ञात हो कि कहलगांव की शान प्रशिक्षक आनंद कुमार गुप्ता ने अबतक हजारों युवतियों एवं युवकों को आत्मनिर्भर एवं बेहतर शारीरिक स्वसथता एवं सुरक्षा के भावना के उद्देश्य से हजारों की संख्या में प्रशिक्षण दे इस फील्ड में कीर्तिमान स्थापित किया है।
श्री गुप्ता द्वारा प्रशिक्षित कई छात्र आर्मी बिहार पुलिस एसएसबी आदि में जाकर देशसेवा राष्ट्रसेवा कर रहे हैं,
आज के कार्यक्रम में प्रतिभागियों के साथ आए हुए सभी अभिभावकों को श्री आनंद कुमार गुप्ता ने धन्यवाद दिया।

हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।

हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *