भागलपुर सुलतानगंज रेलवेस्टेशन मे गोरखपुर देवघर डाउन एक्प्रेस कि चपेट मे आने से एक रेल यात्री के कटने से हुई मौत।
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि सुबह 6 बजकर 58 मिनट के समय गोरखपुर देवघर डाउन एक्सप्रेस कि चपेट मे आने से एक रेल यात्री कि मौत हुई हैं।
जो असरगंज के धन्नजय कुमार गोरखपुर देवघर ट्रेन से आत्महत्या कि बात बताई जा रही हैं। घटना स्थल पर आरपीएफ व जीआरपीएफ पहुचकर शव को अपने कब्जे में कर परिजनों को सुचना देने पर परिजन स्टेशन पहुचकर शव कि पहचान करते हुये इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हैं।वहीं आरपीएफ व जीआरपीएफ कटे हुये शव को पोस्टमार्टम में भेजने कि तैयारी मे जुट गई हैं।