सहरसा जिला जहाँ जनता दल यू० के द्वारा बिहार में जातिय जनगणना कराने के ऐतिहासिक निर्णय लेने के लिए माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति जिला अध्यक्ष चन्द्रदेव मुखिया के नेतृत्व में ” आभार पद यात्रा” निकाली गई,

इस कार्यक्रम में महत्मा फूले समता परिषद के जिला अध्यक्ष दिनेश कुशवाहा ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ पद यात्रा में शामिल हुए। इसके अलावा जिला संगठन प्रभारी रामचंद्र यादव भी विशिष्ट अतिथि के रुप में पद यात्रा में शामिल हुए। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मुखिया ने कहा कि नीतीश कुमार आकर्षक नेतृत्व के धनी हैं।उन्होंने ने जो जातियों की गणना बिहार में कराने का ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं,

उससे समाज में उत्साह है।सरकार एवं नीतीश कुमार जी के प्रति आकर्षण है। जिला संगठन प्रभारी रामचंद्र यादव ने कहा नीतीश कुमार समाजिक न्याय के लिए सदैव जाने जायेंगे। वरीय नेता चंदन बागची ने कहा -नीतीश कुमार दबे कुचले एवं वंचितों का आवाज हैं।

जातियों की गणना होने से वंचितों के समुचित विकास में सहुलियत के साथ तेजी आयेगी। दिनेश कुशवाहा ने कहा -जातिय जनगणना बिहार के विकास में नील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर उपस्थित हुए -आनन्दी मेहता ,अक्षय झा,मानवेंद्र ठाकूर ,देवेंद्र देव ,सुशील कुमार यादव ,अमर यादव ,डॉ0 लुत्फुल्लाह मोहिउद्दीन राइन ,गणेश गौरव ,दिनेश पासवान ,कैलाश साह,प्रहलाद रमण ,गौरव सिंह ,कृष्णदेव मेहता ,सुभाष कुशवाहा,चंदन साह,इन्द्रकिशोर गुप्ता ,विजय दास,पवन झा ,पप्पू सिन्हा ,सीमा गुप्ता ,अनुजा मिश्रा ,प्राची रंजन ,दिलीप कुमार,सोमनाथ ,राकेश कुमार ,उपेन्द्र कुशवाहा ,जनार्दन यादव ,गोपाल तिवारी ,चंदन कुशवाहा ,नन्द किशोर कुशवाहा ,मो०जमाल उद्दीन ,शशी भूषण कुमार,जाकिर हुसैन,ललितेश्वर राय ,आरिफ हुसैन ,सत्यनारायण कामत ,सुमन सौरभ ,संजित कुमार ,सदानन्द सुमन ,रंजना गुप्ता ,मुकेश कुमार प्रवक्ता सोहन झा आदि मौजूद थे ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *