रिपोर्ट: इन्द्रदेव
सहरसा जिला जहाँ फिर सक्रिय हुआ नशाखुरानी गिरोह, दर असल ताजा मामला शुक्रवार कि है जहाँ 5 रेल यात्री अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन से गुवाहाटी से कटिहार पहुंचे थे।जिसमें चार महिला और एक पुरूष शामिल थे।
जिन्हें कटिहार से जानकी एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर सहरसा आने के क्रम में नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने पांचो रेल यात्रियों को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर सामान और पैसा लेकर चलता बना ।.
घटना के संबंध में आर पी एफ एस आई ने बताया एक महिला के द्वारा नसीली चाय पिने से वैहौस हुई है लूट पाट तो नहीं हुई लेकिन पैसा कौड़ी लिया है उन्होनें बताया वस्तियारपुर स्टेशन पे
नशे के हालत में ईलाज के लिए रेल प्रशासन ने सदर अस्पताल भेजा जहाँ उसका ईलाज चल रहा है जिसमें तीन बख्तियारपुर और दो कटिहार जिले के है । फिलहार पुलिश पहुँच मामले कि जॉच कर रही है ।
इस लिए आपना बिहार झारखण्ड आप लोगो से अपील करता है कि यात्रा के दौरान विना परिचित लोगो से कुछ भी ऐसा संबंध नहीं बनाए जिससे आपके साथ हादशा होने कि संभावना बने वेसे रेल प्रशासन आपके सेवा में तात्पर्य है ।