सहरसासहरसा

खबर बिहार के सहरसा से है जहाँ 42 वर्षीय विचाराधीन कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई है । बताया जा रहा है कैदी को बीते 27 अगस्त को सदर थाना कांड सँख्या 884/24 के अंतर्गत भेजा सहरसा जेल गया था .

तबियत बिगड़ने पर सहरसा सदर अस्पताल में कराया गया था भर्ती. मृतक कैदी कि पहचान प्रमोद कुमार शर्मा कटिहार जिले के कुरसेला थाना क्षेत्र के समेली वार्ड नम्बर -26 का रहने वाला बताया जा रहा है ।

सहरसा
सहरसा

परिजन ने बताया दो दिन पहले ही मिल कर गए थे उस समय तबियत बिगड़ने जैसी कोई बात नहीं थी । आज सुबह 8 बजे मौत की सुचना दी ‘ अगर हमलोगो को तबियत बिगड़ने की सुचना देते तो हायर सेन्टर ईलाज के लिए ले जाते लेकिन प्रसासन के द्वारा सुचना नहीं दी गई देखने से प्रतित होता है कि इसके साथ मारपीट की गई है जिससे इसकी तबियत बिगड़ी है दो तीन जगह जख्म के भी निसान है ।

सबसे बड़ी बात यह है कि प्रसासन ने एक स्टेजर भी उपलब्ध नहीं कराई ऐसे ही शव को चादर में लिपटा कर पोस्ट मॉटम के लिए भेजा । वही मौके पर पहुंचे सदर थाना अध्यक्ष ने बताया की बिमारी के कारण इसकी मौत हुई है ।

इसे भी पढ़ें

अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *