सहरसासहरसा

सहरसा जिलाधिकारी श्री वैभव चौधरी, आई०ए०एस० द्वारा चलंत पशु चिकित्सा इकाई का लोकार्पण एवं शुभारंभ किया गया।स्थानीय राजकीय पशु चिकित्सालय में आयोजित लोकार्पण/शुभारंभ एवं वाहन रवानगी के अवसर पर जिलाधिकारी श्री वैभव चौधरी ने कहा की पशुपालकों के आवासित स्थल पर पशुओं को आवश्यकतानुसार चिकित्सा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उच्च स्तरीय चिकित्सीय सुविधाओ से युक्त चलंत पशु चिकित्सा इकाई का संचालन आज से प्रारंभ किया जा रहा है,

सहरसा

जो जिलांतर्गत सभी प्रखंड में क्रियान्वित होगा।निर्धारित रोस्टर के अनुसार इसका संचालन प्रतिदिन दो ग्रामों में पूर्वाह्न:9 बजे से अपराह्न 5 बजे तक (अवकाश के दिनों को छोड़कर) किया जाएगा।चलंत पशु चिकित्सा इकाई के द्वारा पशुओं का बधियांकरण,टीकाकरण,लघु शल्य चिकित्सा, सामान्य चिकित्सा, कृत्रिम गर्वधान आदि का कार्य किया जाएगा।जानकारी दी गई की इसके पर्यवेक्षण हेतु जिला स्तर पर समन्वयक की प्रतिनियुक्ति की गई है।जिलाधिकारी ने चलंत वाहन में उपलब्ध चिकित्सीय संसाधनों का अवलोकन भी किया एवम साधनों के संबंध में जानकारी ली।


हरी झंडी दिखाकर चलंत पशु चिकित्सीय वाहन को रवाना करने के दौरान उपनिदेशक(पशुपालन),जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,जिला पशुपालन पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें

अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *