खबर सहरसा से है जहाँ सदर थाना क्षेत्र में नशीली दवा का कारोबार करने वाले कारोबारियों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने भारी मात्रा में कोडीन युक्त कोरेक्स दवा बरामद किया है. इस दौरान पुलिस ने मौके से भाग रहे दो कारोबारियों को बिना नम्बर की बोलेनो कार सहित गिरफ्तार किया है. जब्त कोडीन युक्त कोरेक्स की मात्रा 160 लीटर बताई जाती है.
दरअशल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की सदर थाना क्षेत्र के त्रिशूल चौक पर कुछ लोग नशीली दवा कोडीन युक्त कोरेक्स की बड़ी खेप लेकर आ रहे हैं, जिसके बाद पुलिस की टीम ने छापेमारी शुरू की इस दौरान बगैर नम्बर की बोलेनो कार में सवार लोग पुलिस को देख कर भागने लगे जिसके बाद पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर कार को रुकवाया और जब कार की तलासी ली गई तो उसमें से भारी मात्रा में कोडीन युक्त कोरेक्स बरामद हुआ.
वहीं कार में सवार दो कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्त में आए कारोबारी का नाम संजय कुमार और मो. सदरुल बताया जा रहा है जो सदर थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों के रहने वाले हैं. फिलहाल कारोबारियों पर मामला दर्ज करते हुए उन्हें न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें