सहरसा विगत चार महिनो से जीवन और मौत से संघर्षरत व पटना मे इलाजरत नप क्षेत्र के वार्ड नंबर चार वार्ड पार्षद बैजनाथ चौधरी ने अपने उपर हुए जानलेवा हमला करने वालो के विरूद्ध कारवाई करने की मांग की है।उन्होने बताया कि विगत तीन मार्च को नप कार्यालय से आवश्यक काम कर मोटरसाइकिल से वापस अपने घर जा रहे थे।

उसी क्रम मे हवाई अड्डा के नजदीक एक चार चक्का सवार ने हाथ से इशारा कर रोका तथा सुपौल जाने का रास्ता पुछा।मैने मानव धर्म का पालन करते हुए उस राहगीर को दोनो रास्ता बता दिया।लेकिन उसी दौरान पीछे से एक अज्ञात व्यक्ति ने गमछे से मेरा मूंह और नाक को ढक दिया।वही उस गमछे मे बेहोशी की दवा रहने के कारण मै मूर्छित व बेहोश होकर गिर पड़ा।

तत्पश्चात उस चार चक्का सवार अज्ञात लोगो ने मेरी मोटरसाइकिल सहित मुझे भी जबरन साथ बैठाकर लेते बना।रास्ते भर उन लोगो ने मेरे साथ बहुत मारपीट करने के बाद सुपौल जिला के कर्णपुर गांव के समीप सड़क किनारे मरा समझ मुझे बाहर फेक दिया।वही मोटरसाइकिल भी किनारे खड़ी कर दी ।लेकिन ईश्वर की ऐसी कृपा रही कि कुछ समय बाद सुपौल एसडीओ ने मुझे सदर अस्पताल पहूचाकर परिजनो को सूचित कर दिया।

इसके बाद मेरी नाजुक स्थिति को देखकर सुपौल से सहरसा एवं सहरसा से पटना रेफर कर दिया।जहां विगत चार महिने इलाज के बाद और लाखो रूपये खर्च के बाबजूद अभी भी स्थिति नाजुक बनी हुई है।इस संबंध मे वार्ड आयुक्त ने नप सहित जिला प्रशासन से दोषियो के विरुद्ध उचित कार्रवाई कर न्याय दिलाने की मांग की है।

By Indradev Kumar

Patrakar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *