वज्रपातवज्रपात

भागलपुर दरादी बादरपुर निवासी 45 वर्षीय संजीव दास की ठनका के चपेट में आने से मौत, वहीं घटना को लेकर मृतक के बड़े भाई नवीन चंद्र दास ने बताया कि खेत पर गया हुआ था वही बारिश की वजह से एक झोपड़ी के अंदर तीन-चार लोग जाकर छुप गए, अचानक वज्रपात की चपेट में आने से मेरे छोटे भाई की मौत हो गई।

वज्रपात
वज्रपात

जबकि अन्य लोगों के हाथ पैर भी सुन्न हो गया। कजरेली थाना क्षेत्र के दरदी बादरपुर निवासी मृतक 45 वर्षीय संजीव दास वाटर पंप पर काम कर अपने परिवार का भरण पोषण किया करते थे वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शब को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शब परिजनों को सौंप दिया गया

इसे भी पढ़े

अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

दहेज लोभियों ने ले ली 26 बर्षीय युवती की जान

बच्चे को बांधकर पीटा…गांव में घुमाया…चोरी का डेमो कराया

भागलपुर के जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी के कार्यालय में रिटायर्ड सैनिकों ने किया जमकर हंगामा

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *