मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बापू टावर के भूतल एवं पांचवें तल पर जाकर निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। भूतल पर बनाये गये ओरियेंटल हॉल में टर्न टेबल थियेटर शो (रोटेटिंग पर्दे) के माध्यम से गांधी की जीवन यात्रा पर फिल्म देखी।
निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने मुख्यमंत्री को बताया कि इसका निर्माण कार्य अंतिम प्रक्रिया में है। जो भी आगंतुक बापू टावर देखने आएंगे, वे ओरिएंटल हॉल में बैठकर बापू की जीवनी, उनके आदर्शों-कार्यों तथा बिहार की गौरव गाथा को देख सकेंगे।

मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान प्रेक्षागृह, प्रतीक्षा कक्ष, लाउंज, बापू के आदर्शों को आमजन में स्थापित करने के लिए कार्यों के प्रदर्शन के लिए दीर्घा, अनुसंधान केंद्र, आगंतुक सविधाएं और अन्य संरचनाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान मंत्री विजय कुमार चौधरी, जयंत राज, सांसद संजय झा, सीएम के प्रधान सचिव दीपक कुमार, सचिव अनुपम कुमार, सीएम सचिवालय के विशेष सचिव डॉ. चंद्रशेखर, डीएम शीर्षत कपिल अशोक आदि मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
दहेज लोभियों ने ले ली 26 बर्षीय युवती की जान
बच्चे को बांधकर पीटा…गांव में घुमाया…चोरी का डेमो कराया
भागलपुर के जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी के कार्यालय में रिटायर्ड सैनिकों ने किया जमकर हंगामा