भागलपुर नगर निगम के कई वार्डों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है लगातार भागलपुर नगर निगम की महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल अपने वार्ड पार्षद की टीम के साथ बाढ़ग्रस्त वार्डो का जायजा ले रही है लेकिन अभी तक शहरी क्षेत्र के लोगों को किसी प्रकार का कोई सरकारी मदद नहीं मिल पाया है इसको लेकर महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल आज जिलाधिकारी कार्यालय में भागलपुर जिला अधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी से मिलकर सामूहिक किचन चलाने की मांग की है ।
महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल ने कहा कि शहरी क्षेत्र में कम्युनिटी किचन के लिए हमने चार जगह चिन्हित किया है जिलाधिकारी ने हमें आश्वासन भी दिए की बहुत जल्द नगर निगम क्षेत्र में कम्युनिटी किचन की व्यवस्था हो जाएगा। जिलाधिकारी से मिलने नगर निगम के महापौर के अलावे उप महापौर डॉ सलाउद्दीन हसन वार्ड पार्षद संजय सिंहा ,पंकज गुप्ता डॉक्टर प्रीति शेखर सहित कई वार्ड पार्षद मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें