भागलपुर में बाढ़ से निचले इलाकों में हाहाकार मचा हुआ है. सरकार और भागलपुर जिला प्रशासन की ओर से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों राहत पहुंचा जा रहा है. बाढ़ पीड़ितों के लिए जिले के कई हिस्सों में राहत शिविर लगाकर लोगों को सुविधा मुहैया कराया जा रहा है.
जहां पर सामुदायिक किचन, स्वास्थ्य जांच शिविर, पशुओं का चारा उपलब्ध कराया जा रहा है. पीड़ित परिवार को समुचित ढंग से मदद पहुंच सके इसको लेकर जिला पदाधिकारी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. बढ़ रहा शिविर में 24 घंटे अधिकारियों को भी तैनात किया गया है.
इसे भी पढ़ें
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें