भागलपुर जदयू विधायक गोपाल मंडल ने बड़ा बयान दिया है, रुपौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर उन्होंने उम्मीदवार शंकर सिंह को लेकर वीवादित टिप्पणी की है। यहाँ तक को गोपाल मंडल ने महागठबंधन उम्मीदवार बीमा भारती को मजबूत उम्मीदवार बताया लेकिन यह भी कहा कि अपने उम्मीदवार कलाधर मंडल को जिताएंगे। उन्होंने कहा कि बिहार का जितना राजपूत क्रिमिनल था सब शंकर सिंह को जिताने पहुँच गया है।
लोगों में दहशत का माहौल है। शंकर सिंह एके 47 लेकर दौड़ता था वह हार्ड क्रिमिनल है उसका लिब्रेसन ग्रुप है। बीमा भारती के पति अवधेश मंडल ने फैजान ग्रुप बनाया था लिब्रेशन ग्रुप को सैंत दिया। हमलोग सब कलाधर मंडल के लिए लगे हैं लेकिन शंकर सिंह को टक्कर बीमा भारती दे सकती है जदयू को तो नुकसान की नुकसान है।
पहले पोजीशन पर अभी बीमा भारती है सेकेंड नम्बर शंकर सिंह है तीसरे पर हमारे उम्मीदवार है लेकिन हम लोग मेहनत कर उन्हें पहले नम्बर पर लाएंगे। बीमा भारती ने धोखा दिया था लेकिन उसे पनिशमेंट मिल गया। कलाधर मंडल बैकवर्ड समाज को बचा नहीं सकता है बीमा भारती के पति अवधेश ही बैकवर्ड का रक्षा किया है करता रहेग।
इसे भी पढ़ें
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें