खबर बिहार के सहरसा से जहां 3 दिनों की लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से सहरसा नगर निगम की जन जीवन अस्त व्यस्त हो गई है ।ऐसे में कई वार्डो के घर में पानी सहित मुख्य सड़क पर जल जमाव से आमलोग परेशान है। वही शहर के बायपास लक्ष्मीनिया चौक मुख्य पथ पर ढाई से तीन फीट पानी जमा होने से सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चूका है।
ऐसे में इस होकर गुजरने वाले ईं-रिक्सा से लेकर बाईक चालक पानी में गिर कर जख़्मी हो रहे है। वही इस इलाके के दुकानदारो का व्यवसायों पर भी बुरा असर पड़ रहा है। इधर नगर निगम के द्वारा कोई पहल नहीं होने को लेकर जन सुराज के नेता सह पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने इस सड़क की जर्जर स्थित का जायजा लिया ओर उन्होंने सरकारी तंत्र को इस पर इस पर ध्यान देने की जरूरत थी।
लेकिन सभी कुंभ की निद्रा में सोये हुए है। उन्होने कहा कि यंहा अधिकारी को जगाने के लिए आज जायजा लिया ओर मांग पत्र सौपेगे। अगर फिर हालात में सुधार नहीं होगा तो सड़क पर आंदोलन किया जाने की चेतावनी दी है।
इसे भी पढ़ें
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें