बारिशबारिश

भागलपुर बढ़ता जलस्तर, बाढ़ और बारिश हर साल भागलपुर में गंगा और कोसी के किनारे रहने वाले लोगों के लिए परेशानी का सबब बन कर आती है साथ ही विकास के भी पोल खुल जाते हैं प्रशासनिक दावे की हकीकत भी बेपर्दा हो जाती है। 3 महीने लोग ज़िन्दगी की जद्दोजहद करते हैं।

बारिश
बारिश

आज आपको ऐसी तस्वीर दिखा रहे हैं जिसे देख आप कहेंगे भला यह कैसा विकास है। दरअसल जिले के रंगरा प्रखण्ड के एनएच 31 किनारे कोशकीपुर सहोरा पंचायत के लोगों के हर घरों के सामने चचरी पूल है। एनएच किनारे थोड़ी थोड़ी दूरी पर इस तरह की तस्वीर देखने को मिलती है क्योंकि बारिश और कोसी नदी का पानी का जलजमाव यहाँ तीन महीने रहता है ऐसे में लोग जलकैदी न बने इसके लिए वह खुद पैसे खर्च कर हर साल बाँस का पूल बनाते है ताकि घर से मुख्य सड़क तक आवागमन कर सके।

एक साथ छह चचरी पूल घर के सामने लोगों ने बनाये है ताकि आवागमन सही से हो सके उस घर के पीछे रहने वाले दर्जनों घरों के लोग भी इसी के सहारे आना जाना करते है। बारिश से पहले पूल के नीचे रास्ता हुआ करता था जब बारिश हुई और कोसी का जलस्तर बढ़ा तो पूल बनाना मजबूरी हो गयी कोई 4 हजार कोई 5 हजार कोई 10 हजार तो कोई 20 हजार खर्च कर पूल बनाते है और यह हालात पिछले 10 सालों से है।

इसे भी पढ़ें

अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *