पीएम गति शक्ति योजना से सहरसा मे जल्द ही 158 करोड़ की लागत से सहरसा रेलवे यार्ड का रीमॉडलिंग कार्य शुरू होगा. जिससे रेल यात्रियों को कई सुविधाएं मिलेगी. उक्त बाते जेडीयू सांसद दिनेश चंद्र यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा मीडिया को जानकारी दी है, उन्होंने कहा कि पीएम गति शक्ति योजना को लेकर 158 करोड़ की स्वीकृति सहरसा रेलवे यार्ड को रीमॉडलिंग के लिए मिला है, उन्होंने संभावना जताया कि आगामी बिहार में पीएम का दौरा होगा तो इसका आधार शिला रखा जायेगा, लेकिन योजना की मंजूरी हो चुकी है.
सांसद दिनेशचन्द्र यादव ने कहा कि दक्षिण भारत के लिए सहरसा से सीधी रेल सेवा नही होने से आम यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. जिसको लेकर कई बार रेल मंत्रालय से मांग की गयी, लेकिन सहरसा मे रेलवे ट्रैक कम होने से कई महानगरो के लिए रेल सेवा शुरू करने मे रेलवे को परेशानी थी. ऐसे मे सहरसा यार्ड के नए रीमॉडलिंग से रेलवे ट्रेक बढ़ेंगे और इसका फायदा आम यात्रियों को मिलेगा.
यूं तो सहरसा रेलवे स्टेशन का अमृत भारत योजना के तहत नया बिल्डिंग निर्माणाधीन है, सांसद ने कहा कि सहरसा मानसी रेलखंड के दोहरी कारण को लेकर सर्वे का फाइनल लोकेशन हो चुका है. और अब डीपीआर तैयार किया जा रहा है. इसके बाद रेल मंत्रालय से मंजूरी के साथ ही कार्य प्रारंभ हो जाएंगे. साथ ही सहरसा को लहरियासराय से जोड़ने को लेकर इस दिशा मे रेलवे मे डीपीआर बन चूका था. लेकिन अत्यधिक राशि होने की वजह से रेलवे ने सुधार के लिए कहा है, जिसमें फिर से संशोधन का डीपीआर बनाया जाएगा.