पप्पूपप्पू

भागलपुर में सुल्तानगंज-अगुवानी गंगा नदी पर बन रहा निर्माणाधीन फोरलेन पुल तीसरी बार गिर गया. इसके बाद सियासत एक बार फिर तेज हो गई. पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने इस मामले पर बड़ा बयान दिया और सिंगला कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. उन्होंने कहा कि एसपी सिंगला कंपनी को फांसी पर चढ़ा देना चाहिए. एसपी सिंगला के मालिक ने खूब लुटा है.

पप्पू
पप्पू

सांसद पप्पू यादव ने कहा कि पटना में पुलें गिरी है इसके बाद अलग-अलग दूसरी कंपनी बनाकर एसपी सिंगला को टेंडर दिया गया. पुल निगम के सेक्रेटरी ने बदमाशी की है. पूर्णिया सांसद ने आगे कहा कि एसपी सिंगला के खिलाफ लोकसभा चलने नहीं दूंगा, मैं वादा करता हूं इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट जाऊंगा. एसपी सिंगला के सारे टेंडर कैंसिल हो, इसकी जांच ईडी करें.

ध्यान दें कि 17 अगस्त, 2024 दिन शनिवार को सुल्तानगंज-अगुवानी गंगा नदी पर बन रहा निर्माणाधीन फोरलेन पुल तीसरी बार जमींदोज हो गया है. भागलुपर की तरफ से 9 और 10 नंबर के बीच का पिलर गंगा नदी में समा गया. बताया जा रहा है कि पिलर पर बना स्लैब लोहा समेत गंगा नदी में डूब गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि गंगा नदी में आई बाढ़ और तेज बहाव की वजह से  पिलर संख्या 9 के ऊपर सुपर स्ट्रक्चर का कुछ हिस्सा बच गया था, जो अचानक ढह कर पानी में डूब गया.

दरअसल, भागलपुर के सुलतानगंज से खगड़िया के अगुवानी के बीच बन रहा साढ़े तीन किलोमीटर लंबा पुल 3 साल में 3 बार गिर चुका है. यह पुल पिछले 9 साल से बन रहा है. इस महासेतु का निर्माण एसपी सिंगला कंपनी की तरफ से किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें

अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *