विभाग के उदासीन रवैया से जनता को नहीं मिल रहा विकास का कोई आधार

भागलपूर आपने फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता सनी देओल के दामिनी फिल्म का डायलॉग तो सुना ही होगा तारीख पर तारीख ….ऐसा ही कुछ नजारा भागलपुर के नगर निगम में देखने और सुनने को लगातार मिल रहा है …एक तरफ जनता विकास के लिए ललाहित है वहीं दूसरी ओर नगर निगम के पदाधिकारी व मेयर उप मेयर वार्ड पार्षदों के रवैया से जनता हल्कान व परेशान है इसका सीधे तौर पर परेशानी अगर सामने आ रही है तो वह है किसी भी मुद्दे पर लगातार तारीख पर तारीख तो मिल रहे हैं लेकिन नतीजा कुछ भी सामने नहीं आ रहा ….

ताजा मामला भागलपुर नगर निगम का है आज कई मुद्दों पर नगर निगम में मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल के नेतृत्व में एक सामान्य समिति की बैठक रखी गई लेकिन नतीजतन फिर से एक नई तारीख सामने आ गई है अब देखने वाली बात यह होगी कि यह तारीख कब बंद होता है और जनता के पक्ष में निर्णय कब आता है और जनता कब शहर के विकास का लाभ उठा पाती है उसको लेकर मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल ने कहा कि जनता को जल्द न्याय मिलेगा और जितनी योजनाएं नगर निगम की ओर से है वह भी जल्द पारित होगी अब तारीख पर तारीख नहीं होगा. …..

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *