नेत प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने आरोप लगाया कि आज बिहार के हर कोने में गोली चल रही है और हत्याओं का दौर जारी है। श्री यादव सोशल मीडिया के जरिए प्रतिदिन बिहार सरकार को अपराध की घटनाओं को लेकर घेर रहे हैं।
सोमवार को फिर उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर दो अलग-अलग ट्वीट किया। पहली ट्विट में तेजस्वी ने क्राइम की खबरों को साझा करते हुए निशाना साधा। वहीं, दूसरे ट्विट में आरोप लगाया कि यह मोदी जी और नीतीश जी द्वारा बिहार में लाया गया महा मंगलराज है। लोगों को खबरदार करते हुए तंज किया कि अगर किसी ने इसे जंगलराज कहा तो?
इसे भी पढ़ें
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें