बिहार में जाति आधारित गणना जो करवाई गई है उसको लेकर पिछले दिनों प्रियंका गांधी और अशोक गहलोत ने तारीफ यह कहा है कि – हम भी इसकी शुरुआत करेंगे। अब इसी को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। तेजस्वी ने कहा कि -इस तरह की गणना पूरे देश में होनी चाहिए कई राज्यों में अब इसकी मांग उठ रही है। चुनाव में भी बोला गया है कि हर जगह राज्य सरकार जाति आधारित गणना करवाएगी।

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में जो काम किया गया है वह मानवता के लिए किया गया है। सही आंकड़ा हमेशा सरकार के पास होने चाहिए। उस हिसाब से योजना तैयार किया जा सके। हम लोग कई बार इसकी मांग कर चुके हैं कि देश में भी इस तरह का काम करवाया जाए जो लोग आपत्ति दर्ज करते हैं उन लोगों को कम से कम प्रधानमंत्री जी से बोलकर देश भर में जाति जनगणना करवानी जानी चाहिए।

उधर जगत प्रकाश नड्डा द्वारा पटना में दिए गए बयान कि- जितनी क्षेत्रीय पार्टियों है वह समाप्त हो जाएगी। इसको लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि मुझे तो यह लग रहा है कि जेपी नड्डा खुद ही समाप्त हो रहे हैं। जितने क्षेत्रीय दल थे वह सब तो इनसे अलग हो गए, कोई इनके साथ रहा कोई इनके साथ रहा कहां। भारत में जो सबसे बड़ा इनका गठबंधन था वह तो अलग गया इनसे। इनके साथ है ही कौन न जनता है ना क्षेत्रीय दल है। जब स्टेट रहेगा ही नहीं तो सेंट्रल किस आधार पर रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *