भागलपुर मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत भागलपुर जिले में बढ़ते गंगा का जलस्तर पर नाव दुर्घटना तथा पानी में डूबने से बचाव संदर्भ में जानकारी आपदा मित्र एवं गोताखोर के द्वारा मध्य विद्यालय जगदीशपुर के बच्चों को मॉकड्रिल कर दिखाया प्रतिक्षण प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र ने कहा कि आज प्रशिक्षित आपदा मित्र एवं गोताखोर के द्वारा बच्चों को प्रत्यक्ष रूप से पुराने प्रखण्ड कार्यालय के तालाब किनारे विस्तृत रूप से मॉकड्रिल दिया जिससे बच्चे काफी लाभान्वित हुए।
उसके लिए आपदा मित्र का आभार आपदा मित्र के सचिन अमित कुमार के नेतृत्व में गोताखोर गोरेलाल, तुलसी यादव, मुन्नीलाल शाह, सनी मल्हार, सुशील यादव, रूपेश कुमार सिंह, सनोज पासवान, नीतीश कुमार, बाबूलाल शाह, मोहम्मद अल्ताफ, सत्यम रंजन,आपदा मित्रों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में शिक्षक बिन्दु कुमारी, अभिनाश सरोज, मुरली कुमार मंडल, वार्डेन सपना कुमारी, शिक्षिका फूल कुमारी तथा विद्यालय के बाल प्रेरक,बाल संसद, यूथ क्लब के साथ सभी छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
इसे भी पढ़ें
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें