भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के शिवनंदनपुर गाँव में दबंगों ने हथियार दिखाकर एक गरीब मजदूर से रंगदारी मांगने मारपीट जान मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है वही पिडित मजदूर निरंजन कुमार यादव ने थाना में लिखित आवेदन देकर कहा है
कि चार दिन पुर्व गाँव के दबंग कारे यादव उर्फ नीतीश कुमार एंव बाॅबी यादव ने हथियार दिखाकर पचास हजार रुपये की रंगदारी मांगे थे नहीं देने पर कारे यादव उर्फ नीतीश कुमार एंव बाॅबी यादव ने शिवनंदनपुर गाँव में सडक किनारे हथियार दिखाकर रंगदारी मांगने लगा जिसका विरोध करने पर मारपीट करते हुए जान मारने की एंव बच्चे को गोली मारने की धमकी दिया है
जो घटना होने पर ग्रामीण के पहुंचने पर ये सभी लोग मौके से फरार हो गया तभी ग्रामीणों की मदत से ईलाज के लिए रेफरल अस्पताल सुलतानगंज आने पर डाक्टर ने उपचार करते हुए मायागंज भेज दिया है, जो की इस घटना से पुरा परिवार डरा हुवा हैं, और जान माल की सुरक्षा का गुहार लगाने पर पुलिस पुरे घटना को लेकर घटना कि छानबीन में जुट गई है
इसे भी पढ़ें
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें