भागलपुर, बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेंकर तिलकामाँझी भागलपुर विश्वविधालय के एकेडमिक सीनेट की पहली बैठक की अध्यक्षता करने भागलपुर के एस एम काँलेज पहुंचे ।सीनेट की बैठक में विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सुधार एवं विश्वविद्यालय के विकास के साथ कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। वहीं महामहिम राज्यपाल को एन सी सी द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
जबकि तिलकामांझी विश्वविद्यालय भागलपुर के कुलपति द्वारा बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति का जहां भव्य स्वागत किया गया वहीं महामहिम राज्यपाल को चादर एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। बैठक का शुभारंभ कुल गीत एवं वंदना के साथ राज्यपाल एवं कुलपति द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया।
जहां काफी संख्या में सीनेट की सदस्यों ने हिस्सा लिया। वहीं राज्यपाल के आगमन को लेकर जिला पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया था। हम आपको बता दें एक सप्ताह के अंदर राज्यपाल का भागलपुर विश्वविद्यालय में यह दूसरा कार्यकर्म था…